Thursday, 7 January 2016

पानी को बर्फ में
बदलने में वक्त लगता है।
ढले हुए सूरज को 
निकलने में वक्त लगता है।

थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह।
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को 
खुलने में वक्त लगता है।

कुछ देर रुकने के बाद 
फिर से चल पड़ना दोस्त।
हर ठोकर के बाद
संभलने में वक्त लगता है।

बिखरेगी फिर वही चमक
तेरे वजूद से, तू महसूस करना।
टूटे हुए मन को
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है।

जो तूने कहा,
कर दिखायेगा रख यकीन।
गरजे जब बादल ,
तो बरसने में वक्त लगता है ....

खुशी आ रही है
और आएगी ही, इन्तजार कर।
जिद्दी दुख-दर्द को टलने में
थोड़ा तो वक्त लगता है ।   param3133 👍☺👌

1 comment:

  1. If you want to which is the best magazines in world, here is the blog you get an information over there best magazines in world make sure you can check it out and keep on visiting and please share our blog.

    ReplyDelete